मुनि की रेती पुलिस ने 22 स्पा सेंटर पर की छापेमारी, अनिमियतता पाए जाने पर 70 हजार का किया चालान
रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
देहरादून के बाद अब मुनि की रेती पुलिस स्पा सेंटर पर नकेल कसने में जुट गई है, एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल के निर्देश मुनि की रेती पुलिस ने 22 स्पा सेंटर पर ताबातोड़ छापेमारी करी और स्पा सेंटर में अनिमियतता और गाइड लाइन के अनुसार काम ना करने पर 70 हजार के चालान किए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल की ओर से स्थानीय पुलिस को यहां के स्पा और मसाज सेंटर में मानकों की अनदेखी संबंधी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि आदेश के अनुपालन में मंगलवार की सुबह पुलिस के अलग-अलग स्थित 22 सपा और मसाज सेंटर में अलग-अलग टीम रवाना कर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। लेजर स्पा सेंटर, आयुष ब्लिस स्पा सेंटर, ईवा स्पा सेंटर, वैदिक आयुर्वेदा, जे के स्पा सेंटर, नील गंगा स्पा सेंटर, चक्रा आयुर्वेदा में पुलिस टीम को कई अनियमितता नजर आई जिस पर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे होने जरूरी है। किसी भी सेंटर में क्रॉस मसाज न होनी चाहिए। महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होने जरूरी है। स्पा सेंटर संचालकों को अपने सेंटर में एक रजिस्टर रखने जिसमें आने वाले ग्राहक का नाम, पिता का नाम, पता मोबाइल नंबर, पहचान पत्र या आधार कार्ड, आने तथा जाने का समय, थैरेपिस्ट का नाम आदि विवरण अंकित किया जाना सभी के लिए जरूरी है उन्होंने बताया कि ऐसे सेंट्रो में 18 वर्ष की आयु सीमा से कम लोग काम नहीं कर सकते।
इंस्पेक्टर रितेश शाह द्वारा आम जनता से इस बात की अपील भी की गई की यदि आम जनता के संज्ञान किसी भी स्पा सेंटर के विषय में अनियमितता संबंधी कोई जानकारी आती है तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक को सरकारी मोबाईल नम्बर 9411112842 पर इसकी सूचना दे सकता है।