देहरादून राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस में तैनात रहे और शहीद हुए चार पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कई महत्वपूर्ण ऐलान भी किए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही कार्यक्रम में मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक कई मंत्री और कई सीनियर आईपीएस आईएएस अफसर भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि देने के साथ ही शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की सेवा में पुलिसकर्मियों का योगदान अतुलनीय है और समय-समय पर सरकार इनके बेहतरी के लिए काम करती है।
सीएम धामी ने ये किए अहम ऐलान
आवासीय भवन के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए अगले वित्तीय वर्ष में दिए जाएंगे।
अधिकारी कर्मियों के भोजन भत्ते में 100रुपए का इजाफा किया गया।
वर्दी भत्ते में 3500 रुपए का इजाफा।
हाइ एल्टीट्यूड का भत्ता प्रतिदिन 200 रुपए से 300 रुपए किया गया।