उत्तराखंडऋषिकेशटिहरी-गढ़वाल

समलैंगिग संबंधों के चलते किशोर की हत्या

 

ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल के तपोवन क्षेत्र से करीब 24 दिन पूर्व लापता एक किशोर की उसी के एक साथी ने जंगल में ले जाकर सर पर पत्थर से हमला करने के बाद हत्या कर दी। मकान, उसके शव को जंगल में छुपा दिया। पुलिस जब सीसीटीवी कैमरा की मदद से हत्या के आरोपी तक पहुंची तो पता चला कि यह हत्या समलैंगिक संबंधों के चलते हुई थी।

थाना मुनिकीरेती में तपोवन निवासी एक महिला ने बीती 10 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई की 8 अक्टूबर से उनका 17 वर्षी पुत्र लापता है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि इस मामले में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। 8 अक्टूबर को जानकी सेतु शमशान घाट में यह किशोर एक युवक के साथ दिखाई दिया। किशोर के मोबाइल नंबर की जब डिटेल निकाली गई तो जांच करने पर पता चला कि उसके साथ नजर आ रहा यह युवक गणेश सिमल्टी 25 वर्ष पुत्र सुदामा निवासी चीनी गोदाम रोड, ढालवाला के नाम यह मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। आगे जानकारी लेने पर पता चला कि यह व्यक्ति इस पते पर 2 साल पहले रहता था। वर्तमान में उसकी लोकेशन सिपेट कॉलेज डोईवाला में पाई गई। गणेश सिमल्टी उक्त कालेज में पैंटी में काम करता है। पुलिस की टीम ने उसके घर का पता निकला और उसे हिरासत में ले लिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि जब गणेश से पूछता की गई तो उसने बताया कि उक्त किशोर से उसकी मुलाकात ग्रिडंर गे चैटिंग ऐप के जरिए हुई थी। वह मुझ पर शादी का दबाव बना रहा था। मेरे मना करने पर वह मुझे मेरी अश्लील वीडियो मेरे परिवार को दिखाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद उसे मैंने अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। प्लान के मुताबिक नाबालिक को उसने श्मशान घाट पुल पर बुलाया था। उसके बाद अपनी पहचान छुप लिए मुंह में कपड़ा बांधा और नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में ले गया। वहां उसके साथ उसने शारीरिक संबंध बनाए। मौका देखकर उसने किशोर के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को वही जंगल में छोड़ दिया। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर एक टीम को मौके पर भेजकर वहां जंगल से एक किशोर का शव बरामद किया गया। पुलिस ने किशोर की हत्या के आरोप में गणेश सिमल्टी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडेय, प्रदीप रावत प्रभारी चौकी तपोवन, मनोज मंमगाई प्रभारी चौकी शिवपुरी, जितेंद्र कुमार प्रभारी चौकी भद्रकाली, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत, हेड कांस्टेबल धर्मपाल, हेड कांस्टेबल शिवकुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला, कांस्टेबल मुकेश चमोली और सीआईयू टीम में उप निरीक्षक ओमकांत भूषण, कांस्टेबल नजाकत अली शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button