बाॅबी पंवार पर वरिष्ठ आईएएस को धमकाने के आरोप
उत्तराखंड में वरिष्ठ आईएएस और सचिव स्तर के अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पंवार पर सचिव स्टाफ ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने दो साथियों के साथ सचिवालय में सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम के साथ गाली-गलौज, डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी दी और सचिव के स्टाफ के साथ भी धक्का-मुक्की तथा मारपीट की।सचिव के स्टाफ ने देहरादून पुलिस को देकर देकर जान-माल के नुकसान की आशंका जताई है। साथ ही कहा कि यदि भविष्य में सचिव अथवा उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए बॉबी पंवार उत्तरदायी होगा।
सचिव मीनाक्षी सुन्दरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार की ओर से एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि आज सांय 06.25 बजे सचिव मीनाक्षी सुन्दरम के सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष संख्या 201 में बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ मिलने के लिए आए। सचिव द्वारा जब उन्हें अपने कक्ष में बुलाया गया तो उनके द्वारा सचिव को गाली-गलौच, डराने-धमकाने तथा जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान सचिव द्वारा कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव एवं अनूप डंगवाल, अपर निजी सचिव को बुलाकर बाबी पंवार को बाहर भेजने के निर्देश दिये गये, परन्तु उनके द्वारा सचिव के समक्ष ही धक्का-मुक्की, हाथापाई तथा मारपीट की गयी तथा शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न की। साथ ही उनके द्वारा सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी भी दी गयी, जिससे हमें जान-माल के नुकसान की आशंका है। यदि भविष्य में सचिव अथवा हमारे साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से बॉबी पंवार उत्तरदायी होगा। शिकायत
में बाॅबी पंवार और उनके साथियों के विरूद्ध तत्काल प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कठोर विधिक कार्यवाही कराने की मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि बाबी पंवार लोकसभा चुनाव में टिहरी से संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी रहे हैं।