ऋषिकेश
देहरादून रोड रामा पैलेस के सामने भीषण हादसा, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट: पिंकी कश्यप
देहरादून रोड रामा पैलेस पिक्चर हॉल के पास बड़ा हादसा, हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी है। दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार देहरादून से नटराज की ओर टर्बो बाइक पर सवार दो युवक तेज़ रफ्तार से नटराज की ओर जा रहे थे। मौके पर मौजूद एक हुंडई कार चालक अपनी कार बैक कर रहा था। अचानक बाइक कार से टकरायी ओर दूसरी और जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के चिथड़े उड़ गए। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को अस्पताल लेकर गई। जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। और दूसरे युवक की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय राइडर यश प्रजापति, पुत्र अनिल प्रजापति, निवासी गुमानिवाला के रूप में हुई है।
मृतक की बाइक पर इंस्टाग्राम की uk14_riding_hub भी आईडी भी प्रिंट है।