“भेड़िया धसान” फिल्म में दिखेंगे ऋषिकेश के वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल
उत्तराखंड, देहरादून।
उत्तराखंड में मार्डन थियेटर की नींव रख कर शैलनट की 13 शाखाओं के जरिए कई कलाकारों को जन्म देने वाले देश के जाने माने रंगकर्मी श्रीश डोभाल ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म इंस्टीट्यूट पुणे से शिक्षा प्राप्त कर अपना पूरा जीवन रंगमंच को समर्पित कर दिया अब उत्तराखंड के युवा फिल्मकारों को अपने अनुभव से आगे आने के लिए प्रेरित कर रहे है। जिस से उत्तराखंड का सिनेमा लीक से हटकर अपने काम से नेशनल और इंटरनेशनल सिनेमा में अपनी पहचान बना सके।
भारतीय सिनेमा के जानेमाने निर्देशक प्रकाश झा, जब्बार पटेल जैसे फिल्मकारों के साथ काम करने के साथ साथ उत्तराखंड के युवाओं को भी बेहतर सिनेमा से रूबरू करवा कर उनके साथ सिनेमा और थियेटर को स्थापित कर रहे है इसी क्रम में अंग्रेजी अन्य भाषाओं में बनी उत्तराखंडी परिवेश में बनी ” ग़देरा ” के बाद सच्ची घटना पर आधारित फिल्म”भेड़िया धसान” में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है जिसका चयन केरल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है।
उत्तराखंड में शूट हुई हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म ‘भेड़िया-धसान’ (Sheep Barn) की रोचक कहानी सत्य घटनाओं से प्रेरित है। रामेन्द्र द्वारा लिखित, भरत परिहार के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म उत्तराखंडी सिनेमा में नवाचार लाने में महत्वपूर्ण मानी जायेगी।
प्रतिष्ठित ‘केरल अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह’ (13 से 20 दिसम्बर) में इसका “आज का भारतीय सिनेमा” सेक्शन में चयन एक उपलब्धि है।
इसके 3 प्रदर्शन विविध प्रेक्षागृहों में रखे गये हैं :- 14, 16, 19 दिसम्बर 2024 को।
रंगमंच के अनेक अनुभवी कलाकारों ने इसमें अभिनय किया है, जिनमें प्रमुख हैं :- श्रीश डोभाल, यतेन्द्र बहुगुणा, महेश सैनी (तीनों एन0एस0डी0 से), मदन मेहरा, ध्रुव टाटा (दोनों बी0एन0ए0 से)।
छायांकन पार्थ जोशी और ध्वनि-अंकन रवि कुमार (पुणे फ़िल्म इंस्टीयूट) का है।
केरल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने गए श्रीश डोभाल का सभी से आग्रह है कि उत्तराखंड में सिनेमा को नई सोच के साथ सामने लाने वाले युवाओ को आपके प्रोत्साहन की बहुत जरूरत है इसलिए रिलीज़ होने पर आप इसे अवश्य देखें, हमारा आपसे निवेदन है।