आस्था
चार मई सुबह छह बजे खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

रिपोर्ट: पिंकी कश्यप
चारधाम यात्रा 2025 में बदरीनाथ भगवान के कपाट खुलने की तिथि घोषित, 04 मई सुबह 6 बजे खुलेगे भगवान के कपाट।
बसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर राजमहल में राजपुरोहित महाराजा मंजुजेंद्र शाह की जन्मपत्री देख कर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करते है। राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने बताया कि महाराज की लगंन पत्रिका देखकर शुभ मुहर्त निकाला। जिसकी घोषणा बोलन्दा बद्रीश महाराजा द्वारा होती है। जिसे राज परिवार सदियों से निभाता चला आ रहा है। और आगे भी यह परंपरा जारी रहेगी। इस बार 2025 की यात्रा के लिए 04 मई सुबह 6 बजे खुलेगे बद्रीनाथ धाम के कपाट।



