भाजपा स्थापना दिवस का मनाया जश्न

ऋषिकेश।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ऋषिकेश में समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर अपना 46वा स्थापना दिवस मनाया गया।
इस दौरान राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा जी द्वारा एवं प्रदेश कार्यकारी समिति के सदस्य श्री बृजेश कुमार शर्मा जी द्वारा पार्टी का ध्वजारोहण करके संगठन की विचारधार को लोगों तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती के माध्यम से की गई। समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 46 वर्षों से राष्ट्रभक्ति और अंत्योदय की भावना को आत्मसात करते हुए लगातार देश हित के लिए कार्य करती आई है और इसको आगे बढ़ाना ही हमारा और हमारी सरकार का लक्ष्य है।
विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी धरातल स्तर पर जन जन के विकास हेतु कार्य कर रही है।



