ऋषिकेश
युवा चार्टेड अककॉउंटेड की ओर से चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन सुविधा उपलब्ध

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश के ट्रांजिट कैंप में देश भर के तीर्थ यात्रियों के निशुल्क भोजन की व्यवस्था सामाजिक संस्था अन्नपूर्णा ट्रस्ट और शांतिकुंज, भगवती अन्नपूर्णा द्वारा की जा रही है।
जिसका विधिवत शुभारंभ उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी और राज्य मंत्री गिरीश डोभाल ने किया। प्रदेशीय मौन परिषद के उपाध्यक्ष गिरीश डोभाल ने कहा कि उत्तराखंड का प्रवेश द्वार ऋषिकेश चार धाम यात्रा के लिए विशेष महत्व का स्थान है। ऐसे में ऋषिकेश के यात्रा ट्रांजिट कैंप में अन्नपूर्णा ट्रस्ट के वरुण जुनेजा, अंशुल अरोड़ा की टीम सेवा भाव से सराहनीय काम करके मिसाल कायम कर रहे है।



