
ऋषिकेश।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चारधाम यात्रा का औपचारिक उद्घाटन किया है।
ऋषिकेश ट्रांजिट कैम्प पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थयात्रियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर चारधाम के लिए रवाना किया।
इस दौरान लोगों के लिए गढ़ भोग भी परोसा गया। साथ ही तीर्थयात्री और अन्य लोगों ने भड्डू की दाल और भात स्वाद का भी स्वाद चखा।
बता दे कि चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जिसके लिए 28 अप्रैल को ही ऋषिकेश से चारधाम के लिए यात्रियों को रवाना किया जा चुका है लेकिन चारधाम यात्रा का शुभ मुहूर्त तीन मई को निकलने के कारण चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से बसों को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम आज तय किया गया है।



