
देहरादून
कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, कोविड लक्षण दिखाई देने पर अनिवार्य की गई जांच।
राज्य में चल रही चार धाम यात्रा पर रहेगी स्वास्थ्य महकमे की रहेगी पैनी नजर।
राज्य में अभी नहीं है कोविड का एक भी मरीज बाहरी आवंटियों की होगी जांच।
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। इस साल कोरोना का नए वैरियंट JN.1 ने पिछले एक महीने में हांगकांग, सिंगापुर समेत कई देशों में तेजी से फैला है। अन्य देशों में दस्तक देने के साथ ही भारत देश में भी दस्तक दे दी है, हालांकि भारत देश में अभी स्थिति सामान्य है। पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामले देश के महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरला के साथ ही अन्य राज्यों में सामने आए है। जिसको देखते हुए भारत सरकार ने देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।
इसी क्रम में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी कोविड- 19 के रोकथाम से संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ ही सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। जारी दिशा निर्देश के अनुसार, उत्तराखण्ड में भी कोविड-19 प्रबन्धन के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि, वर्तमान समय में राज्य में एक भी व्यक्ति में कोराना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है और स्थिति सामान्य है।
वहीं, उत्तराखंड शासन स्तर से भी बताया गया है कि कोविड का एक भी मामला सामने नहीं आया है और स्थिति सामान्य है। ऐसे में जनता को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। लेकिन, देश के अन्य राज्यों कोरोना के मामले सामने आए है जिसको देखते हुए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए गए है।
वही इस विषय पर देहरादून के सीएमओ मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि सभी हॉस्पिटल को सतर्क रहने की निर्देश जारी कर दिए गए हैं वही आम जनता को भी विज्ञापनों के माध्यम से बताया जा रहा है यात्रा के दौरान मास्क लगाकर चलें वहीं अगर कोविड के कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच करवाएं।
बाइट_मनोज कुमार शर्मा सीएमओ देहरादून।
लेकिन उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है जिसमें कि देश व विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं अगर कोविद संक्रमण फैलता है तो उत्तराखंड सरकार के लिए यह परेशानी का सबब बन सकता है वही आने वाले यात्रियों के लिए भी परेशानियां उत्पन्न हो सकती है ।बहरहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं और सभी सीएमओ स्तर पर सभी तैयारियां चल रही है।
कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश……
– प्रदेश में कोविड-19 सर्विलांस सिस्टम को दुरुस्त किया जाए।
– जिन मरीजों में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते है तो उनका अनिवार्य रूप से जांच की जाये।
– कोविड-19 पॉजिटिव सैम्पल को होल जीनोम सिक्वेंसिग जांच के लिए सम्बन्धित जांच केन्द्र पर भेजा जाये।
– कोविड-19 से सम्बन्धित सभी सूचनाएं रोजाना इंटिग्रेटेड हेल्थ इनफॉरमेशन पोर्टल, आई०डी०एस०पी० पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाये।


