अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने तीन जनपद के सुरक्षा बल के साथ की ब्रीफिंग

ऋषिकेश।
अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने तीन जनपदों के पुलिस बल को किया ब्रीफ, कावड़ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाने के दिए निर्देश, मंदिर पार्किंग और खाने की व्यवस्था पर दिया जोर।
कावड़ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने तीन जनपद टिहरी, पौड़ी और देहरादून की पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग की। इसमें एडीजे लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने पुलिस बल को बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए। अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने कहा कि तीन जनपदों के पुलिस बल को कावड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से सरल व्यवहार रखने के लिए निर्देशित किया गया है। कावड़ मेले में पार्किंग, खाने और मंदिर व्यवस्था के लिए उचित पुलिस बल तैनाति के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है। जिससे कावड़ यात्रा को सफल बनाया जा सके। इस दौरान कांवड़ियों और स्थानीय लोगों से मेले में सहयोग करने की भी अपील की।



