उत्तराखंड

कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं को परखने नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ

ऋषिकेश।

डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ आज कांवड़ मेला क्षेत्र गरूड़चट्टी, फूलचट्टी, पीपलकोटी, जिला परिषद पार्किंग एवं मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे।


नीलकंठ पहुंचकर डीजीपी दीपम सेठ ने सभी जोनल, सेक्टर पुलिस अधिकारियों, मंदिर समिति और व्यापार संघ के सदस्यों के साथ बैठक की।

इस दौरान उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि कांवड़ मेला ड्यूटी एक चुनौतीपूर्ण ड्यूटी है। जिसमें आपसी समन्वय रखने के साथ ही अपने शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
कांवड़ ड्यूटी में सजगता और समर्पण के साथ ड्यूटी करने व चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए मानसिक रूप सें तैयार रहने को कहा गया।

डीजीपी ने कहा कि अधिक भीड़ को देखते हुए यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को बनाएं और हर मोर्चे पर मुस्तैद रहें।
किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रिस्पांस देने के निर्देश दिए। डीजीपी ने मौके पर तैनात पुलिस बल का भी उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button