उत्तराखंड
बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) ने नीलकंठ क्षेत्र में चलाया चेकिंग अभियान

ब्रेकिंग: ऋषिकेश
एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) द्वारा चलाए गया सघन चेकिंग अभियान।
संवेदनशील स्थानों और वस्तुओं की की चेकिंग।
कांवड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया गया अभियान।
किसी प्रकार की न हो कोई अप्रिय घटना उसको लेकर पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर।
BDS टीम द्वारा विशेष रूप से गंगा घाटों, जानकी पुल, परमार्थ निकेतन टैक्सी स्टैंड, बागखाला टैक्सी स्टैंड, भूतनाथ टैक्सी स्टैंड, वानप्रस्थ आश्रम सहित नीलकंठ मंदिर मार्ग और मेला क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों पर बारीकी से की जा रही है जांच।
चेकिंग अभियान में विशेष रूप से अज्ञात वस्तुओं, लावारिस बैग, संदिग्ध सामग्री या गतिविधियों की को चिह्नित किया जा रहा है। जिससे किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके।



