बहुद्देशीय शिविर का आयोजन, एक हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित

देहरादून के दूरस्थ व जनजातीय क्षेत्र में कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी कालसी, जिला देहरादून में कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी वी न्यायमूर्ति मंजू तिवारी की उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा बहुद्देशीय न्यू मोड्यूल शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मौके पर संस्कृति विभाग, देहरादून के कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत और स्थानीय संस्कृति को दर्शाने हेतु लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून सीमा डुँगराकोटी ने बताया कि इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर समय-समय पर आयोजित किये जाते रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से, क्षेत्र की जनता को, उनके विधिक एवं सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
इस शिविर की स्वच्छता व्यवस्था हेतु 07 पर्यावरण मित्रों को उनके निःस्वार्थ सहयोग के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून की ओर से सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग और ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज द्वारा उक्त बहुद्देशीय शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर विभिन्न जांच परिक्षण और दवाईयों का वितरण किया गया।
साथ ही कंप्यूटर सेट, टैबलेट, लेजर प्रिंटर, आरoओo, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, किशोरी किट, हिमालयन बेबी किट, न्यू पहल किट, फर्स्ट एड किट, स्टेशनरी का सेट , इम्युनिटी बूस्टर किट, सोलर लैम्प, छाते , कम्बल, टिफिन व वॉटर बोटल, स्कूल बैग का वितरण किया। न्यायमूर्ति तथा अन्य अधिकारी ने शिविर में लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया।
मौके पर जिला जज देहरादून प्रेम सिंह खिमाल व जिला जज नीमा खिमाल, सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड प्रदीप मणि त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून अभिनव शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून डाॅक्टर मनोज शर्मा जनपद देहरादून के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और अध्यक्ष बार एसोसियेशन, विकासनगर चौधरी विजय पाल शामिल रहे।



