पौड़ी-गढ़वाल
जितेंद्र नेगी सुसाइड केस: पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे डीएम और एसएसपी

पौड़ी।
मृतक जितेंद्र के परिजनों से डीएम और एसएसपी पौड़ी ने की मुलाकात, परिजनों को निष्पक्ष जांच एवं हर संभव मदद का दिलाया भरोसा।
डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया और एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मृतक जितेंद्र के गांव तलसारी पहुंचकर परिजनों से मिले। DM एवं SSP पौड़ी ने पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त करते हुए दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद, सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही परिजनों को आश्वस्त किया कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी और अपराधी कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे।



