उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

तीन जिलों के 1,730 सुरक्षाकर्मियों के हाथ होंगी कांवड़ यात्रा की सुरक्षा

पुलिस की चप्पे चप्पे पर रहेगी नज़र

रिपोर्ट- पिंकी कश्यप
आगामी कांवड़ यात्रा 2024, 22 जुलाई से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी सभी तैयारी पूरी करने का दावा किया है।
कांवड़ यात्रा ऋषिकेश से तीन जिले देहरादून, टिहरी और पौड़ी से होकर संपन्न कराई जाती है। जिसके लिए टिहरी, देहरादून और पौड़ी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है। नीलकंठ महादेव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा में इस बार देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले के 1730 जवानों तैनात रहेंगे।
जहां एक ओर पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा वहीं, दूसरी ओर पुलिस के साथ एटीएस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मेले में तैनात रहेंगी। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा में नीलकंठ और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों के लिए खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था भी की गई है।
बात करे अगर सुरक्षा की तो पौड़ी पुलिस प्रशासन की ओर से  नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में 15 और मेला क्षेत्र में 37 सीसीटीवी कैमरे निगरागी के लिए लगा दिए गए हैं। जबकि, दो ड्रोन से शिवभक्तों और ट्रैफिक पर पुलिस की नजर रहेगी। टिहरी पुलिस ने भी सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र में 64 कैमरे लगाए है।
– किस जिले से रहेगी कितनी पुलिस फ़ोर्स
 देहरादून- 235
 पौड़ी- 950
 टिहरी- 545
कौन सा जिला कितने जोन और सेक्टर में बंटा।
पौड़ी जिले के नीलकंठ मेला क्षेत्र को पौड़ी पुलिस ने एक सुपर जोन, सात जोन और 23 सेक्टर में बांटा है। टिहरी पुलिस ने छह सुपर जोन और 10 सेक्टर में क्षेत्र को बांटा हैं। देहरादून पुलिस ने भी मेला क्षेत्र को पांच जोन ओर 13 सेक्टर में बांटा है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 22 जुलाई से काँवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान एसएसपी ने सभी से काँवड़ यात्रा में शांति बनाये रखने और हुडदंग न करने के साथ व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।
तीन जिलों के पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ कि ब्रीफिंग

 22 जुलाई से शुरू हो रही कावड़ यात्रा को तीनो जिलों में कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न करना पुलिस विभाग के लिए चुनौती और प्राथमिकता है। ऋषिकेश में एडीजी लॉ एन ऑर्डर एपी अंशुमान ने ऋषिकेश में कावड़ यात्रा के लिए तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ ब्रीफिग करी और कावड़ यात्रा में कावड़ियों के साथ व्यवहार और मित्र पुलिस का पाठ पढ़ाया, साथ ही कावड़ यात्रा के दौरान हुडदंगियों से निपटने के लिए भी टिप्स दिए, टिहरी पौड़ी और देहरादून का पुलिस प्रशासन आज से कावड़ यात्रा रूट पर कमान संभाल लेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button