
सावन के पहले सोमवार पर नीलकंठ पौराणिक मंदिर में लाखों की संख्या में पहुंचे शिवभक्त।
सावन के पहले सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए लाखों कांवड़ियों और शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके अलावा ऋषिकेश में वीरभद्र, सोमेश्वर, चंदेश्वर और बनखंडी महादेव मंदिर में भी शिव भक्तों की भीड़ जल अभिषेक के लिए देखी गई है। प्रशासन का दावा है कि नीलकंठ महादेव में रात 12 बजे से अभी तक 9 लाख से ज्यादा कावड़ियों ने जलाभिषेक कर लिया है।

जलाभिषेक का सिलसिला अनवरत अभी चल रहा है। पंचक लगे होने के बावजूद जिस प्रकार नीलकंठ में जलाभिषेक के लिए कावड़ियों की भीड़ उमड़ने का दावा किया जा रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है बीते वर्षो कि तुलना में इस बार सावन के महीने में जलाभिषेक करने वाले कावड़ियों की भीड़ का रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। इसी के साथ सभी मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरो से भी पुलिस नजर रख रही है। इसके अलावा कांवड़ियों को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से दर्शन करने के लिए भी पुलिस मुस्तैद है। दिलचस्प यह है कि असहाय कावड़ियों और शिव भक्तों को जलाभिषेक कराने में पुलिस मददगार साबित हो रही है। मणिकूट पर्वत की तलहटी में हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। नीलकंठ महादेव मंदिर के पुजारी शिवानंद गिरि ने बताया कि मंदिर में बम लहरी से कावड़ियों को जलेभिषेक कराया जा रहा है



