
हरिद्वार के काली मंदिर के पास मनसा देवी पहाड़ी का एक विशाल हिस्सा आज सुबह अचानक टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। मलबा गिरने से रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे देहरादून-हरिद्वार रेल मार्ग बंद हो गया। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस, सिविल पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। पहाड़ी का यह बड़ा टुकड़ा इतनी तेज़ी से गिरा कि रेलवे ट्रैक पर लगे सुरक्षा जाल को भी भारी क्षति पहुंची। इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जीआरपी एसपी अरुणा भारती ने बताया कि फिलहाल रेलवे ट्रैक को खोलने का कार्य जारी है। भारत एक्सप्रेस समेत सभी आने-जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। मलबा हटाने में लगभग 8 से 10 घंटे का समय लगने की संभावना है। प्रशासन ने यात्रियों से संयम रखने की अपील की है। प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द ट्रैक को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यातायात प्रभावित न हो।



