उत्तराखंड

राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता की लागू

देहरादून।

राज्य निर्वाचन आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता की लागू।

किच्छा और नरेंद्र नगर में परिसीमन पूर्ण न होने के कारण, जिसके चलते अभी यहां चुनाव नहीं होंगे

11 नगर निगम 43 नगर पालिका 46 नगर पंचायत में होना है चुनाव

नगर पालिका में 444 सदस्य नगर पंचायत में 298

1282 के सदस्यों के पदों पर होना है निर्वाचन

कुल मतदान केंद्र 1518 है

2018 में 87 नगर निकाय थे, 25 लाख 36 हजार 408 मतदाता थे

अब 2024 में 102 नगर निकाय में 30 लाख 63 हजार 143 मतदाता है

स्त्री 14 लाख 82 हजार 809 मतदाता है

पुरुष 15 लाख 79 हजार 779 मतदाता है

545 अन्य मतदाता है

चुनाव प्रबंधन अधिकारी 4 हजार ड्यूटी से ज्यादा तैनात रहेंगे

30 हजार का कुल मानव संसाधन रहेंगे मौजूद

2.5 हजार वाहन ड्यूटी में रहेंगे

राज्य स्तर पर दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे

जिला प्रशासन का 1 अधिकारी, आबकारी विभाग का एक अधिकारी और पुलिस प्रशासन का एक अधिकारी होगा मौजूद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button