दुर्घटना
ऋषिकेश मनसा देवी रेलवे ट्रैक के पास भीषण हादसा, चार युवकों की ऑन द स्पॉट मौत

ब्रेकिंग: ऋषिकेश।
ऋषिकेश मनसा देवी रेलवे ट्रैक के पास देर रात भीषण हादसा।
हादसे में चार युवकों की ऑन द स्पॉट मौत की जानकारी।
Xuv 500 UK07-FS-5587 नंबर प्लेट की गाड़ी जा घुसी सड़क पर खड़े ट्रक में, गाड़ी के उड़े परखच्चे।
देहरादून की बताई जा रही है xuv 500 गाड़ी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने चारो युवकों की बॉडी को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल।
अभी तक नहीं हो पाई है युवकों की पहचान।
चश्मदीद ने बताया ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण हुआ हादसा।
नशे की हालत में तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था युवक।
हादसे को देख सड़कों पर मौजूद रहा लोगों का हुजूम।



